Indira Krishnan talk about Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) इन दिनों फिल्म रामायण पार्ट 1( Ramayan Part 1) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी लेकिन इसका बज इतना बना हुआ है कि आए दिन कोई न कोई बात चलती ही रहती है। ये बात तो हर कोई जानता है कि इस किरदार के लिए रणबीर कपूर ने कितनी मेहनत की है। लेकिन उन्होंने अपने अंदर क्या-क्या बदलाव किए ये तो उनके को-स्टार्स ही बता सकते हैं। फिल्म में कौशल्या का किरदार करने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन( Indira Krishnan) ने बताया कि एनिमल वाले रणबीर और रामायण वाले रणबीर में क्या बदला है।
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन( Indira Krishnan) ने रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि रणबीर ने रामायण फिल्म के लिए तगड़ी मेहनत की है। अपनी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ उन्होंने अपने अंदर बहुत बदलाव किया। भगवान राम की तरह दिखने के लिए उन्होंने अपनी आँखों पर काम किया। जैसे भगवान राम के कंधे मजबूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण लेकर चलते हैं, वैसे ही रणबीर ने अपने कंधों और शरीर पर काम किया है। वह 3-4 घंटे वर्कआउट करते थे और सेट पर हमेशा समय के पाबंद रहते थे। पैक-अप के बाद भी, वह फिर से वर्कआउट पर लग जाते थे। उनका समर्पण 200 प्रतिशत था।
एनिमल-रामायण वाले रणबीर कपूर में अंतर
एक सीन का जिक्र करते हुए इंदिरा ने कहा कि हम जब वह शूट कर रहे थे तो रणबीर सिर्फ धोती में सामने बैठे हुए थे उन्होंने ऊपर कुछ नहीं पहना था। उस समय वहाँ बैठे हुए वो ऐसे लग रहे थे जैसे राम जी के किरदार को अपने अंदर उतार रहे हो। सेट पर सभी के साथ बात करने में भी उन्होंने बहुत बदलाव किया। वहीं इंदिरा ने एनिमल और रामायण वाले रणबीर कपूर का कंपेरिजन किया और बताया कि दोनों रणबीर को मैंने बदलते देखा है अपनी आँखों के आगे। बताते चले कि इंदिरा फिल्म में कौशल्या का किरदार करने वाली है।