जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली हीरापुर से पहुंची कुछ महिलाओं ने गांव की एक अन्य महिला पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है जिन्होंने एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान हीरापुर निवासी महिला सोफिया खान और उनके प्रति के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके द्वारा दी गई लाखों रुपए की रकम उन्हें वापस लाए जाने की मांग की है।
महिला में बताया कि सोफिया खान ने मकान बनाने और देवर की शादी करने के नाम पर महिला समूह की 20-22 महिलाओं से करीब 10-12 लाख रु उधार लिया था जहा महिलाओं ने समूह बैंक से पैसा उठाकर सोफिया को उधार दिया था। लेकिन अब सोफिया को उसके पति ने घर से भगा दिया है वही बैंक समूह वाले सभी महिलाओं को कर्ज चुकाने के लिए परेशान कर रहे हैं जब महिलाएं सोफिया के घर कर्जा मांगने जाती हैं तो सोफिया का पति उन्हें डरा धमका कर भगा देता है। वही झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।