भरवेली माइंस के अंडर ग्राउंड में काम कर रहे दो मजदूरों की संदिग्ध स्थिति मौत हो गई। दोनों मृतक मजदूर बेनीराम पिता मिसतरिया बावने 55 वर्ष वार्ड नं 8 और लिखीराम पिता चमारू जामरे 56 वर्ष ग्राम सुरवाही थाना भरवेली निवासी है। 28 सितंबर को 2:00 बजे करीब लंच टाइम में दोनों मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गई जिनमें एक मजदूर बेनीराम बावने कि भरवेली माइंस के अस्पताल में ही मौत हो गई। वही दूसरे मजदूर लिखीराम जामरे ने जिला अस्पताल आते समय दम तोड़ दिया। दोनों मजदूर की किस वजह से मौत हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को बेनीराम बावने और लिखीराम जामरे दोनों प्रातः 8 से 5 की ड्यूटी करने भरवेली माइंस आए थे ।लिखीराम जामरे भरवेली माइंस के अंडर ग्राउंड 10 लेवल पर काम कर रहा था और और बेनीराम बावने 4 लेबल ओपन कास्ट में काम कर रहा था ।2:00 बजे लंच समय में दोनों मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गई । जिन्हें तत्काल माइंस हॉस्पिटल और जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई ।
वहीं भरवेली पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया वह इस मामले की जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान मृतक के भाई लखन जामरे ने बताया कि मृतक लिखीराम जामरे उसका बड़ा भाई है और दोनों ही साथ में काम करते हैं। 10 लेवल पर काम चल रहा था। अचानक लिखीराम जावरे की तबीयत खराब होने पर लिखीराम जामरे काम छोड़कर ऊपर आया और उसे माइंस के अस्पताल ले गए थे जहां पर उसकी मौत हो गई
मजदूर केदारनाथ ने बताया कि 2:00 बजे लंच टाइम में खाना खाने बैठे थे। तभी बेनीराम खाना खा रहा था तभी उसके नाक और मुंह से पानी निकल निकलने लगा जिसे तुरंत ही माइंस अस्पताल ले गए और वहां से बालाघाट के डॉक्टर चतुर्मोहता के यहां ले गए थे जहां पर चेक करने पर डॉक्टर ने बेनीराम को मृत होना बताया।










































