भव्य कलश शोभायात्रा का हुआ आयोजन

0

नगर के वार्ड नंबर 13 मैं 28 अप्रैल को संगीतमय शिव महापुराण कथा के आयोजन पर शिव शक्ति महिला मंडल वारासिवनी के तत्वावधान में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजित किया गया है। यह कलश शोभायात्रा सुबह 9 बजे कथा स्थल से निकालकर नगर के गोलीबारी चौक अंबेडकर चौक नेहरू चौक जय स्तंभ चौक सहित विभिन्न चौक चौराहा गलियों का भ्रमण करते हुए यह शोभायात्रा कथा स्थल पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन कर पूजा प्रारंभ की गई। इस दौरान यह शोभायात्रा नगर के जागेश्वर शिव मंदिर हनुमान लला मनोकामना पूर्ति मंदिर सहित अनेको मंदिरों में पहुंची जहां विधि विधान से भगवान का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया। जहाँ पर कथा का वचन 29 अप्रैल से प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रुद्राभिषेक सुबह 10:00 बजे से किया जायेगा इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक प्रतिदिन रीवा मध्य प्रदेश से पधारे शास्त्री श्रीकांत तिवारी जी महाराज के द्वारा व्यास आसन पर विराजित होकर संगीतमय शिव महापुराण कथा का वचन किया जायेगा। यह कथा का 7 मई को विराम कर 8 मई को हवन पूजन कर महाप्रसादी वितरण कर 10 दिवसीय आयोजन का समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में नगर सहित क्षेत्र से आधिकारिक संख्या में लोगों से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील शिव शक्ति महिला मंडल वारासिवनी के द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here