भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे स्टिमक !

0

इगोर स्टिमक अब भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। इसका कारण है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने उनके अनुबंध को अगले साल जुलाई में एएफसी एशियई कप तक बढ़ाने की सिफारिश की है जिसे मंजूरी मिलना तय है। आईएम विजयन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक में स्टिमक के मार्गदर्शन में भारतीय पुरुष टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए एआईएफएफ कार्यकारी समिति से उन्हें पद पर बनाये रखने की सिफारिश की है। जून में यहां क्वालीफायर में अच्छे प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय टीम को 2023 एशियाई कप फाइनल्स में जगह मिलने के बाद से ही स्टिमक का अनुबंध बढ़ाए जाने की उम्मीद थी।
यह स्टिमक का तीसरा अनुबंध विस्तार होगा। उन्हें साल 2021 में सितंबर तक कुछ महीनों का अनुबंध विस्तार दिया गया था। इसके बाद उन्हें एक साल का एक और कार्यकाल विस्तार दिया गया जो इस महीने समाप्त होना था।
एएफसी एशियाई कप 2023 का आयोजन 16 जून से 16 जुलाई तक होगा लेकिन आयोजन स्थल पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि मूल मेजबान चीन ने कोरोना संक्रमण के कारण मेजबानी छोड़ दी है। अनुबंध विस्तार के बाद स्टिमक के लिए पहले मुकाबले इस महीने के अंत में वियतनाम में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच होंगे जिसके लिए 24 संभावित खिलाड़ियों का दो दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। भारत 24 सितंबर को सिंगापुर और तीन दिन बाद वियतनाम से खेलेगा। दोनों मैच हो ची मिन्ह सिटी में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here