एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Vivek Ram Chaudhari) ने आज (गुरुवार) भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) की जगह ली है। भदौरिया 42 साल की सेवा के बाद गुरुवार को रिटायर हुए हैं। वह दो साल तक इस पद पर रहे। उनके कार्यकाल में सेना में राफेल विमान शामिल हुए। नए एयरफोर्स प्रमुख वीआर चौधरी पश्चिमी वायु कमान के कमांडर इन चीफ के रूप में काम कर चुके हैं।
वीआर चौधरी ने फील्ड फॉर्मेशन और वायु मुख्यालय दोनों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। ऐसे समय में पद संभालेंगे जब देश चीन के साथ सीमाओं पर गतिरोध की स्थिती में है। चौधरी रूस से एस-400 जैसी आधुनिया रक्षा प्रणालियों के संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। जिन्हें जल्द ही शामिल किया जाएगा। उनके ऊपर लड़ाकू विमान बेड़े के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी है, क्योंकि निकट भविष्य में अधिक स्वदेशी और विदेशी मूल के लड़ाकू विमानों को शामिल करने की योजना है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र विवेक राम चौधरी ने अपने करियर के दौरान फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन और फाइटर बेस की कमान संभाली है। उन्होंने डिप्टी कमांडेंट, एयर फोर्स एकेडमी, असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाप ऑपरेशंस और असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (कार्मिक अधिकारी) सहित कई अन्य पदों पर कार्य किया है। वीआर चौधरी 29 दिसंबर 1982 को इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुए थे। उन्हें 3,800 घंटे से ज्यादा मिग-21, मिग-23, एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई विमानों को उड़ान का अनुभव है।