राष्ट्रमण्डल खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराकर मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी है। पुरुष एकल में भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व चैंपियन लो कीन यू को 21-18, 21-15 से हराया। विश्व रैंकिंग में लक्ष्य 10वें और कीन 9वें नंबर पर हैं। कीन ने पहले गेम में वापसी के भरसक प्रयास किये पर लक्ष्य ने अवसर नहीं दिया और 21-18 से मुकाबला जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में लक्ष्य ने 21-15 से जीत दर्ज कर ली। वहीं एक अन्य मुकाबले में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले ही मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एकल मैच में 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21-11, 21-12 से शिकस्त दी।