भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोले गए, बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

0

नर्मदापुरम: शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में बारिश का आरेंज अलर्ट घोषित किया है । शुक्रवार को सुबह से ही झमाझम बादल गरज रहे हैं। इसको देखते हुए तवा के 3 गेट तीन-तीन फिट तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 14514 क्यूसेक रिलीज किया गया। अब शनिवार को तवा डेम के 7 गेट खोलकर 55 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है।

तवा गेट खोलने को लेकर कलेक्टर सोनिया मीणा ने निर्देश दिए हैं कि अतिवर्षा एवं तवा बांध के गेट खुलने की स्थिति में नर्मदा एवं तवा नदी के घाटों के समीप न जाए। कलेक्टर द्वारा जिले के नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। तवा बांध के गेट खुलने के समय तवा एवं नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के निवासी सतर्क रहें। किसी भी स्थिति में नदी किनारे न जाएं।

लोगों के कलेक्टर ने दी हिदायत

नर्मदा नदी से लगे घाटों पर आवाजाही न करें। बच्चों, वृद्धों एवं पशुधन को नदी के आसपास न जाने दें। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। कलेक्टर ने कहा कि तवा बांध का वर्तमान जल स्तर 1159.40 फीट दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा तवा जलाशय के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे बांध में जल की आवक निरंतर बनी हुई है। जलस्तर को संतुलित बनाए रखने हेतु शुक्रवार को दोपहर तवा बांध के 3 जल द्वारों को 3-3 फीट तक खोलकर लगभग 14514 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा जाएगा।

पहली बार खोले गए तवा डेम के गेट

बारिश के चलते जिले के सबसे बड़े तवा डैम के 7 गेट पहली बार खोले गए हैं। तवा डैम के 7 गेटों को 10 फीट खोलकर 55000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया। तवा डैम का वर्तमान जल स्तर 1159.40 फीट है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एहतियात के तौर पर तवा डेम के गेट खोलकर पानी रिलीज किया गया है।

1 जून से 25 जुलाई तक बारिश

अब तक जिले की औसत वर्षा: 672.8 मिमी हुई। पचमढ़ी – 47.4, बनखेड़ी – 22.4, सोहागपुर – 12.0, पिपरिया – 11.0, डोलरिया – 9.4, नर्मदापुरम – 9.2, सिवनी मालवा – 9.0, इटारसी – 6.4, माखन नगर – 6.0 मिली मीटर हुई।

जलाशयों का वर्तमान जलस्तर

  • सेठानी घाट – 940.00 फीट (967.00 फीट अधिकतम)
  • तवा जलाशय– 1159.20 फीट (1166.00 फीट अधिकतम)
  • बरगी जलाशय – 419.15 मीटर( 422.76 मीटर)
  • बारना जलाशय – 346.20 मीटर (348.55 मीटर) सामान्य औसत वर्षा: 1370.5 मिमी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here