मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार के दिन भी जारी रहा। बुधवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही, वही दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा जिससे आम जनमानस को परेशान होना पड़ा इससे लोगों के कार्य काफी प्रभावित हुए। मंगलवार की रात्रि में लगभग पूरी रातभर जमकर बारिश हुई जिसके कारण नगर के विभिन्न जगहों में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई इससे लोगों को भारी परेशान होना पड़ा।
सुबह उठकर जैसे ही लोगों ने देखा शहर के चाहे हनुमान चौक की बात करें दीनदयाल पुरम कांपलेक्स या बैहर चौकी में वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 4 कन्हार टोला की बात करें तो इन जगहों में काफी पानी भर गया था। हनुमान चौक में पानी भर जाने के कारण राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा काफी दूर तक पानी का भराव हो गया था, यह कहे कि यहां तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी इसके कारण लोगों के व्यवसाय भी प्रभावित हुए। नगर के अंबेडकर चौक में भी जलजमाव देखा गया, यहां स्थित उद्यान में भी पानी भर जाने के कारण यह उद्यान लोगों के बैठने लायक की स्थिति में नहीं था।
इसी प्रकार दीनदयाल पुरम कॉलोनी स्थित कांपलेक्स में दोनों ओर बहुतायत पानी भर गया था वही नाले फूल भरकर बहते रहे। कांप्लेक्स में इतना अधिक पानी भरा रहा की वह दोपहर तक भी पूरी तरह नहीं छट पाया, इसके कारण कई व्यवसायियों को अपनी दुकान खोलने बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ लोगों को इसकी वजह से अपने प्रतिष्ठान ही बंद रखना पड़ गया। इस दौरान पहले से खड़े चौपहिया वाहन पानी में आधे से अधिक डूब गए जिससे वाहनों को भी नुकसान होने की संभावना जताई गई है। कई लोगों को सुबह के समय अपने बच्चों को स्कूल भेजने गोदी में उठाकर पानी से पार कराते हुए देखा गया।
बात अगर जलभराव की ही कर रहे है तो बैहर चौकी क्षेत्र में आने वाले कन्हार टोला को तो इसमें शामिल किया ही जा सकता है क्योंकि यहां बारिश होने की स्थिति में तालाब जैसी स्थिति बनने और घरों में पानी घुसने की समस्या खड़ी हो ही जाती है। यह समस्या यहां रहने वाले लोगों के लिए आम बात हो गई है। बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक कन्हार टोला में सड़क पर भारी जलजमाव देखा गया जिसके कारण लोगों को बहुत परेशान होना पड़ा, साथ ही करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी नुकसान होना भी बताया जा रहा है।










































