नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के मोक्षधाम पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है जिसके निर्माण के लिए करीब ६ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा भूमिपूजन किया गया था परन्तु भूमिपूजन के बाद भी सडक़ का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण मार्ग में बने गड्डों के कारण आवागमन करने वाले स्थानीयजनों, राहगीरों व अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे निवासरत लोग एवं ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि लालबर्रा हाईवे मार्ग विश्राम गृह से मोक्षधाम पहुंच मार्ग पर खाद का गोदाम, कृषि विभाग के कार्यालय के साथ मोक्षधाम स्थित है साथ ही बस स्टैण्ड हाईवे रोड़ पर बार-बार ट्राफिक जाम होने के कारण आने-जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से आना-जाना अधिक करते है एवं तीन ग्राम पंचायत पांढरवानी, मानपुर, पनबिहरी के ग्रामीणों के द्वारा भी स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाता है और यह मोक्षधाम मानपुर पंचायत के कार्य क्षेत्र में आता है। मोक्षधाम पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए करीब ६ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा भूमिपूजन किया गया था परन्तु वर्तमान समय तक निर्माण कार्य प्रारंभ तक नही हुआ है और मोक्षधाम पहुंच मार्ग खराब होने के कारण शव यात्रा में जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं क्षेत्रीय विधायक पर लोगों ने आरोप लगाया है कि जब सडक़ का निर्माण ही नही करवाना था तो फिर भूमिपूजन क्यों किया गया है सिर्फ झुठी वाहवाही लूटने के लिए भूमिपूजन किया गया है। राहगीरों व ग्रामीणजनों ने मोक्षधाम पहुंच मार्ग का जल्द निर्माण कार्य करवाये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच बलराम गौतम ने बताया कि हाईवे मार्ग स्थित विश्रामगृह के सामने से मोक्षधाम पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के द्वारा पूर्व में भूमिपूजन किया गया है परन्तु राशि के अभाव में निर्माण कार्य नही किया गया है, शासन से राशि आने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।