भू-माफिया के खिलाफ चला प्रशासन का हथौड़ा, करोड़ों की जमीन कराई कब्‍जा-मुक्‍त

0

 इंदौर में विगत दिनों हुई भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब राजधानी भोपाल में भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्‍जों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में उपनगर कोलार के ग्राम कालापानी में करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही की गई। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि ग्राम कालापानी में सदरूद्दीन द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान तान लिया था, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी गई थी1 इसके करीब ही एक कच्चा मकान भी बना रखा था, जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये थी। इसके अलावा इसी जमीन पर 07 दुकानें भी बनाई गई थीं, जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई। इसी तरह गांव की ही लगभग 5 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसका बा जार मूल्‍य करीब पांच करोड़ रुपये है। इस तरह कुल 7,30,00,000 रुपए की सरकारी जमीन सदरुद्दीन के कब्‍जे से मुक्‍त कराई गई। इस जमीन पर दोबारा कब्‍जा न हो, इसलिए अब से हाउसिंग फॉर ऑल के लिए नगर निगम को सौंपा जाएगा। बता दें कि सभी तहसील व सर्किल स्तर पर भू-माफिया की सूची तैयार हो रही है। वहीं थानेवार माफिया को चिन्हित किया जा रहा है।

कलेक्‍टर के निर्देश, माफिया की संपत्ति जब्त कर करें राजसातगौरतलब है कि कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई के सख्‍त निर्देश दिए हैं। उनका स्‍पष्‍ट कहना है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों, नीलबड़, रातीबड़, जहांगीराबाद, एमपी नगर, बैरागढ़ आदि में सक्रिय माफिया को चिन्हित कर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शहर में अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए कलेक्टर का यह भी कहना है कि चिन्हित किए गए माफिया की संपत्ति की जानकारी का रिकार्ड भी निकालें। माफिया की संपत्ति जब्त कर राजसात करें, ताकि इनके हौसले ध्वस्त हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here