भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम अब तेज गति से, आई भूमिपूजन की घड़ी

0

शिवराज सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम अब तेज गति से होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 नवंबर शुक्रवार को भोपाल में मेट्रो स्टेशन के लिए भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम एम्स के पास प्रस्तावित है। वहीं, इंदौर में मेट्रो के आगामी कार्य का भूमिपूजन 26 नवंबर को होगा। नगरीय विकास विभाग ने दोनों शहरों में मेट्रो के अंतर्गत प्राइयोरिटी कारिडोर बनाने के टेंडर जारी किए हैं। इसमें पांच से छह स्टेशन आएंगे। भोपाल में प्राइयोरिटी कारिडोर छह और इंदौर में पांच किलोमीटर से अधिक लंबा है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भोपाल और इंदौर में दिसंबर 2024 तक मेट्रो का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भोपाल में वर्ष 2023 तक एम्स से सुभाष नगर का काम पूरा करना है। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। वहीं, इंदौर में अगस्त 2023 तक गांधी नगर से मुमताज बाग तक काम पूरा करना है। भोपाल में मेट्रो स्टेशन के काम की शुरुआत 19 नवंबर से होगी। मुख्यमंत्री इसके लिए भूमिपूजन करेंगे। वहीं, इंदौर में 26 नवंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।

शाजापुर में सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना का होगा भूमिपूजन

प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में 25 नवंबर को शाजापुर में मुख्यमंत्री एक हजार 500 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इसमें शाजापुर में 450 मेगावाट, आगर में 550 मेगावाट और नीमच में 500 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए कंपनियों का चयन करके लेर आफ अवार्ड प्रदान किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here