भोपाल की सुनीता वैष्णव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बात

0

उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल की लाभार्थी सुनीता वैष्णव से बात की। प्रधानमंत्री ने उसने पूछा कि आपको गैस कनेक्शन कब मिला और आपने अब तक कितनी बार गैस सिलिंडर भरवाए हैं। इस पर सुनीता ने बताया कि सितंबर 2018 में उन्होंने गैस कनेक्शन लिया था, उनका एक सिलिंडर करीब डेढ़ से दो महीने तक चलता है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछा कि आप सिलाई का काम भी करती है, गैस कनेक्शन मिलने के बाद आपको अपने काम के लिए अधिक समय मिल रहा है। सुनीता वैष्णव ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से मुझे बहुत आसानी हो गई है। इससे मैं सिलाई भी कर लेती हूं, बच्चों के लिए भी समय निकाल लेती हूं और अपने परिवार के लिए भी समय देती हूं। प्रधानमंत्री ने पूछा कि कोरोना काल के दौरान आपको मुफ्त गैस रिफिल मिले, इससे आपको कितनी मदद मिली यह बताइये, क्या कोई परेशानी तो नहीं आई सिलिंडर मिलने में। इस पर सुनीता ने कहा कि हमें तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलिंडर मिले, इनके मिलने में कोई परेशानी नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here