सॉलिसीटर जनरल ने मांगा समय, सोमवार तक टली सुनवाई

0

 कथित जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि उन्हें कुछ याचिकाएं मिल गई हैं, कुछ अन्य मिलना बाकी हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए समय चाहिए। सॉलिसीटर जनरल को उम्मीद थी कि इसी हफ्ते शुक्रवार को सुनवाई की तारीख मिल जाएगी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की व्यस्तताओं के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका और अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी। यानी पूरे मामले में सरकार का आधिकारिक पक्ष सोमवार को ही स्पष्ट हो सकेगा। सरकार का पक्ष सुनने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की विस्तारित पीठ पेगासस स्पाइवेयर के उपयोग से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुआ, जिनमें कोर्ट की निगरानी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। बेंच में जस्टिस विनीत सरन और सूर्यकांत भी शामिर रहे। पिछली सुनवाई 5 अगस्त को हुई थी, तीन जजों की पीठ ने शिकायती पक्ष के वकील कपिल सिब्बल से कुछ तीखे सवाल पूछे थे। कपिल सिब्बल और अन्य याचिकाकर्ताओं के वकीलो से पूछा गया था कि क्या विदेशों में सामने आए जासूसी के मामलों का संबंध भारत से है? इस पर वकीलों ने इन्कार में जवाब दिया था। वहीं जजों ने पूछा था कि क्या भारत में जिन हस्तियों की जासूसी किए जाने का आरोप है, क्या उन्होंने अब तक कोई एफआईआर दर्ज करवाई है? तो भी इन्कार में जवाब मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here