भोपाल: टीबी पीड़ित आरोपी को पुलिस ने चढ़ा दी कोर्ट की सीढ़ियां, तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में मौत

0

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला कोर्ट में पेशी के दौरान एक युवक की मौत होने से सनसनी फैल गई। सबसे पहले युवक बेहोश होकर गिरा, उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसके साथ पुलिस ने मारपीट की है या कोई और लफड़ा हुआ है? इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक टीबी और अस्थमा से पीड़ित था।

अस्पताल नहीं ले गई पुलिस

मृतक युवक की मां ने आरोप लगाए हैं कि बेटे तबीयत खराब होने पर भी पुलिस उसे अस्पताल लेकर नहीं गई। इसलिए उसकी मौत हो गई। भोपाल पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय युवराज मांझी को हनुमानगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को उसे और दो साथियों के साथ भोपाल कोर्ट में पेश किया। युवक नशा का आदी था और भोपाल टॉकीज से गाड़ी चोरी करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया था। बुधवार की दोपहर को कोर्ट में पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here