भोपाल में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर खदेड़ा

0

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक पार्क की जमीन 10 हजार वर्गफीट जमीन लघु उद्योग भारती नामक संस्‍था को आवंटित किए के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह संस्‍था आरएसएस से जुड़ी बताई जा रही है। शनिवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की आपत्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह ने ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करके जमीन का आवंटन निरस्त कराने का भरोसा दिलाया था। साथ ही रविवार को सुबह 10 बजे से गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्‍थित विश्‍वकर्मा मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। यह खबर लगते ही गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र को सुबह आठ बजे से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ इसे छावनी में तब्दील कर दिया। कांग्रेसियों के प्रदर्शन से विवाद की स्‍थिति न बने, इसलिए प्रशासन अलर्ट हो गया। चारों तरफ पुलिस की तैनाती कर नाकेबंदी कर दी। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस मुस्‍तैद हो गई। डीआइजी इरशाद वली भी प्रदर्शन स्‍थल पर मौजूद रहे।

इसके बावजूद सुबह बड़ी संख्‍या में दिग्‍विजय सिंह की अगुआई में बड़ी संख्‍या में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने बैरिकैडिंग करके कांग्रेसियों को रोका। इससे एक दर्जन कांग्रेसियों को मामूली चोट आई। इस दौरान कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोकने पर दिग्‍विजय सिंह की मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों से बहस भी हुई। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया।

इस अवसर पर दिग्‍विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में इंडस्‍ट्रीयल एरिया में पार्क के लिए जमीन आवंटित की गई थी। अब शिवराज सरकार इसे संघ से संबद्ध एनजीओ को दे रही है। हम यह नहीं होने देंगे। यदि उन्‍हें जमीन देना ही है तो अचारपुरा समेत शहर में किसी अन्‍य जगह पर दे दें। उक्त जमीन पर पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने पौधारोपण करके पार्क विकसित कराया था। अब इस जमीन का आवंटन आरएसएस से जुड़े एनजीओ लघु उद्योग भारती को किया जा रहा है। इस पर गोविंदपुरा इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन ने भी आपत्ति जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here