भोपाल में पहले पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद, एलएलबी छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

0

भोपाल: बाइक में पहले पेट्रोल डलवाने के लिए हुआ पंगा युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ है। यह मामला भोपाल के अयोध्या नगर के पास का है। यहां पर मिनाल के गेट नंबर 3 के सामने तीन बदमाशों ने एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अपने दोस्त के साथ पहले से खड़ा था।

आरोपियों की पहचान नहीं

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन मृतक की उम्र 22 वर्षीय संस्कार बघेले है जो कि इंदौर का रहने वाला था। संस्कार एक प्राइवेट कॉलेज से बीए एलएलबी कर रहा था। वह मंगलवार को घूमने के इरादे से भोपाल आया था।


पहले पेट्रोल के लिए हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि वह अयोध्या नगर में रहने वाले दोस्त अनमोल के घर ठहरा था। बुधवार सुबह पांच बजे वह चाय पीने बाइक से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान पेट्रोल भरवाने के लिए मिनाल गेट नंबर तीन के पड़ोस में बने पेट्रोल पंप पर रुक गए। इसी समय बाइक पर सवार तीन युवक भी उनके पीछे पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी संस्कार की बाइक के बाजू में खड़ी कर दी। तीनों युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर पहले अपनी बाइक में पेट्रोल डालने का दबाव बनाया। इसका संस्कार और अनमोल ने विरोध किया।


इसी पर आगबबूला हो गए आरोपी

यह सुनकर तीनों आरोपी उग्र हो गए और दोनों दोस्तों पर हमला किया। बचने के लिए दोनों दोस्त मिनाल गेट नंबर तीन की तरफ भागे और सड़क पार करने की कोशिश की। इसी बीच आरोपियों ने संस्कार को जमीन पर गिरा दिया। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। एक युवक ने चाकू निकालकर संस्कार के सीने में घोंप दिया। घायल संस्कार को दोस्त ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां हत्या की गई वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here