भोपाल। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले। इस दौरान पुलिस ने शिवाजी चौराहे पर उन्हें रोक लिया, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर वाटर केनन चलाई। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भी उन्हें खदेड़ा। पूरे प्रदेशभर से बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं, इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, विधायक जयवर्धन सिंह सहित कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और पुलिस अधिकारी भी मौजूद है। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
मंच पर भिड़े यूथ कांग्रेस नेता
प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यालय में मंच पर यूथ कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गए। बड़ी संख्या में भीड़ होने की वजह से कमल नाथ सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को मंच तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ।