राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले 15 जिंदा कारतूस

0

इंडिगो एयलाइंस की उड़ान से भोपाल से दिल्ली जा रहे एक यात्री के बैग में 15 जिंदा कारतूस मिलने से बुधवार को राजा भोज एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। सुरक्षा दस्ते ने यात्री विमान में सवार होने जा रहे उस यात्री को रोक दिया। यात्री को गांधीनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री का नाम अजय खंडेलवाल है। वह इंडिगो की उड़ान संख्या 6-ई 2036 से दिल्ली जाने वाला था। यात्री को दिल्ली से अहमदाबाद रवाना होना था। यात्री के पास दोनों शहरों के टिकट थे। लगेज चेकिंग के दौरान एक्स-रे मशीन में कारतूस होने की पुष्टि हुई। इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उस यात्री को सिक्युरिटी होल्ड एरिया में जाने से रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गांधीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यात्री ने सीआईएसएफ सुरक्षा स्टाफ से कहा कि उसके पास लाइसेंस है। लाइसेंस चेक किया गया तो उसकी वैधता समाप्त थी। यात्री ने यह भी कहा कि कारतूस गलती से बैग में आ गए हैं। सीआइएसएफ ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाई अलर्ट के दौरान कारतूस मिलने से सुरक्षा बल और सतर्क हो गया है। यात्रियों को सामान की पूरी तरह घर में ही जांच करने के बाद एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here