जालंधर में पेट्रोल शतक के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को पेट्राेल 99.94 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 100 रुपए के करीब आने पर कीमतों में बढ़ोत्तरी थोड़ी कम हुई है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि बुधवार तक 100 रुपए के बीच ही 6 पैसे की दूरी भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही डीजल ने भी अब पेट्रोल के साथ तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को डीजल का रेट 91.25 रुपए है। हालांकि लोकेशन के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के रेट में थोड़ा अंतर जरूर है।
एक हफ्ते में 2 दिन घटा, 5 दिन बढ़ा
पेट्रोल के रेट का यह खेल दिलचस्प हो गया है क्योंकि पिछले एक हफ्ते को देखें तो सिर्फ 2 ही दिन रेट में कमी आई है। वह भी 12 व 13 पैसे कम हुए थे। हालांकि अगर बढ़ोत्तरी देखें तो 35 पैसे से लेकर 60 पैसे तक कीमतें बढ़ी है। स्पष्ट है कि कमी से दो से चार गुना बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिसकी वजह से कीमतें जल्द ही 100 रुपए को पार कर जाएंगी।
खपत में आ रही कमी
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते रेट को देखते हुए अब खपत में गिरावट आने लगी है। पंजाब पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल के बाद अब रेट में बढ़ोत्तरी की वजह से पेट्रोल बिक्री में 30% की गिरावट आई है।