Home मध्य प्रदेश मंत्रियों से बोले CM शिवराज : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण...

- जनता के सहयोग और सबके परिश्रम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। मंगलवार से अनलाॅक प्रारंभ हो गया है। इसमें मंत्रियों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि हमने कोविड के अनुरूप व्यवहार को नहीं अपनाया तो संकट बढ़ सकता है। जिलों में अनलॉक का पालन कराने का काम आपका (मंत्री) है। इसके लिए प्रभार के जिलों में दौरा करना पड़ेगा। इसको लेकर योजना लें। वहां आपदा प्रबंधन समूहों के साथ बैठक करें और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के साथ टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कही।मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को बताया कि सोमवार को अलीराजपुर में एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है। 36 जिलों में प्रकरण दस से कम हैं। इंदौर और भोपाल में संक्रमण की दर पांच फीसद से ज्यादा है। यहां विशेष योजना बनाकर काम हो रहा है, जिसके अच्छे परिणाम जल्द ही आएंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ अन्य गतिविधियां भी चलनी चाहिए। अपने जिलो में अनलाॅक का पालन कराना आपका (मंत्री) काम है। जब आप जिला केंद्रों में जाकर बैठेेंगे तो अलग असर पड़ेगा। कुछ जगह मैं भी जाऊंगा। सांसद-विधायक अपने क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाएं। अधिकारियों को भी दिशानिर्देश दें। कहीं पर भी छह से ज्याद लोग एकत्र नहीं होना चाहिए। मास्क सभी अनिवार्य रूप से लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन भी करें। टीकाकरण को लेकर डर व भय निकालने का काम करें।