शहर के गोंदिया रोड रेलवे फाटक के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने दान पेटी से करीब 2000रुपये की चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप तिवारी 50 वर्ष वार्ड नंबर 5 बैहर चौकी निवासी बाबा रामदेव के मंदिर में करीब 20 वर्ष से पुजारी का काम कर रहे हैं। 12 जून की शाम प्रदीप तिवारी ने मंदिर में पूजा कर रात्रि 8 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर ताला लगायेऔर सामने के गेट में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे ।
13 जून को सुबह के समय प्रदीप तिवारी में मंदिर पूजा करने आए तो देखें मंदिर के सामने दरवाजे के बाएं तरफ का नीचे का पल्ला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर में दान पेटी नहीं थी।
बाहर निकलकर आसपास देखे तो मंदिर के ठीक पीछे स्टील की दानपेटी खुली हुई थी और ताला टूटा हुआ था किसी अज्ञात चोर ने रात्रि के समय मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर और अंदर प्रवेश कर दान पेटी को मंदिर के पीछे ले जाकर दान पेटी का ताला तोड़कर अंदर रखे करीब 2000 रुपये की चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने प्रदीप तिवारी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।