मत्स्यखेट के लिए मछुवारों को छोड़कर, गैर मछुवारों को दे दिया तालाब?

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। कटंगी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नंदोरा में स्थित पटलीन और दसरिया तालाब का पट्टा, मत्स्य खेट के लिए दिए जाने की मांग प्राथमिक मछुआ सहकारी समिति लिंगापौनार सदस्यों द्वारा की गई है। जहां उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपते हुए उनकी समिति को इन दोनों ही तालाबों का पट्टा ,10 वर्षों के लिए दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में मछुआ समिति पदाधिकारियो सदस्यो का आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत नंदोरा स्थित दोनों तालाब के पट्टो के लिए 11 जुलाई को पंचायत में आवेदन किया था लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया और उसी दिन गैर मछुआरों को दोनों ही तालाब का पट्टा 10 वर्षो की लीज पर दे दिया।जिसके चलते मछुआरा समिति के लोग बेरोजगार हो चुके हैं। जिस पर ऐतराज जताते हुए समिति सदस्य सोमाजी लाड़े सहित समिति के अन्य पदाधिकारियो सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए मामले में वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मछुआ समिति सदस्यो का आरोप है कि नियम के मुताबिक सबसे पहले मत्स्यखेट के लिए तालाब सहकारी समिति को मिलना चाहिए, फिर मछुआ समूह को, फिर मछुवारे व्यक्ति को मिलना चाहिए। यदि यह तीनों लोग तालाब नहीं लेते तो फिर किसी गैर मछुवारों को भी तलाब दिया जा सकता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया बल्कि पहले ही गैर मछुवारों को तालाब 10 वर्ष के पट्टे के लिए दे दिया गया है।जिससे समिति के सदस्य 34 सदस्य बेरोजगार हो गए हैं।उन्होंने जल्द से जल्द मामले में वैधानिक जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए और मत्स्यखेट के लिए उनकी प्राथमिक मछुआ सहकारी समिति को दोनों तालाब 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here