मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगो का निराकरण किए जाने की गुहार लगाई।
कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज चिले ने बताया कि शिक्षकों की बहुत सी समस्याएं हैं उनको लेकर ज्ञापन देना ही था। शिक्षकों की मांगों में वेतन अनुरूप पदनाम एवं नवीन संवर्ग के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा पिछले दिनों ग्राम मोहगांव की एक शिक्षिका के साथ जो घटना घटी उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यही जिला प्रशासन से आशा करते हैं।