मध्य प्रदेश राज्य कराते खेल अकादमी भोपाल के लिए कराते खिलाड़ियों का लिया गया टेस्ट

0

गुरुवार को नगर के मुलना स्टेडियम में मध्य प्रदेश राज्य कराते खेल एकेडमी भोपाल के लिए कराते चयन टेस्ट का आयोजन किया गया ।आयोजित इस चयन टेस्ट के दौरान मध्यप्रदेश राज्य कराते खेल अकैडमी भोपाल के हेड कोच एवं प्रशासक हर्षित विश्वकर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।जिन्होंने इस चयन प्रक्रिया के दौरान जिला के खिलाड़ियों का कराते टेस्ट लिया।जिसमें जिले बालाघाट के विकासखंड लालबर्रा , बैहर, कटंगी, लांजी, किरनापुर,जिला सिवनी व विभागीय कराते प्रशिक्षण केंद्र बालाघाट के खिलाडडियो ने चयन प्रक्रिया में भाग किया। चयन प्रक्रिया में विभिन्न खेल स्किल टेस्ट, पंच , किक एवं कूमिते ,काता आदि टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसका परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की बात कही गई है। जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में कराते चयन टेस्ट के दौरान जिला कराते प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन, शंकर लाल राहगडाले, कराते कोच आशुतोष शुक्ला सिवनी , जिला खेल प्रशिक्षक , सुनीता सिद्दीकी, ब्लॉक समन्वयक लव पटेल , प्रज्ञात वासनिक, दिव्या सलाखें, संतोष पारधी,रीना रत्नेरे,ममता बिसेन, राजेश बंम्बूरे , कोच पूरन , राजीव सोनवाने, तूफान दीपक अवचट, खेल प्रवक्ता अजय ठाकुर सहित अन्य राज्य कराते अकादमी के प्रतिभा चयन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here