मलाजखंड थानांतर्गत भण्डारपुर और देवरी के बीच एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी । मृतक संतलाल मानेश्वर ग्राम बासिंगखार निवासी है जो दुग्ध विक्रय का करता था।
8 मार्च को लगभग 1 बजे दोपहर में संतलाल मानेश्वर मलांजखण्ड से दूध बेच घर वापस हो रहा था तभी भंडारपुर से देवरी के बीच में अज्ञात लोगो ने संतलाल की चाकू मार के निर्मम हत्या कर दी ।
सूचना मिलते ही मलाजखंड पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक संतलाल की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए संतलाल की हत्या किस वजह से की गई स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे जांच मलाजखंड पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक संतलाल का जमीन विवाद चल रहा था