वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शंकर साव पटेल शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति एवं महाविद्यालय प्रबंधन की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। यह बैठक १ अगस्त को पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल को महाविद्यालय के एलएलबी के अध्यनरत छात्रों ने महाविद्यालय में आ रही विभिन्न समस्याओं और शुध्द पेयजल की समस्या पर ज्ञापन दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य एवं की गई टिप्पणी के बाद जनभागीदारी समिति एवं कॉलेज प्रबंधन की बैठक की गई। जिसमें विद्यार्थियों को हो रही कीचड़ से आवागमन की समस्या ,पानी की समस्या ,कक्षा लगने की समस्या ,बैठक व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया। जहां पर विद्यार्थियों से संयम बनाकर रखने प्राथमिक तौर पर महाविद्यालय प्रबंधन जनभागीदारी समिति के समक्ष समस्याओं को रखना और यदि पूरा नही करने पर विभिन्न स्थानों पर अपनी बातें रखना की भी अपील की गई। वहीं दान दी गई वस्तु के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संस्था की होती है जिस पर संस्था प्रबंधन के द्वारा गंभीरता से ध्यान दिए जाने की बात कही जाती रही। साथ ही संज्ञान में आए विभिन्न विषयों पर तत्काल निर्णय लेकर त्वरित कार्यवाही करने का निर्णय बैठक में लिया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन ,विधायक प्रतिनिधि पंकज पिपरेवार ,समिति सदस्य शिवदयाल बोपचे ,हिमांशु संचेती सहित महाविद्यालय प्रबंधन मौजूद रहा। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन और विधायक प्रतिनिधि पंकज पिपरेवार ने बताया कि छात्रों के माध्यम से शुक्रवार को विषय आया है पूर्व में आवागमन की समस्या थी जहां के लिए चुरी नहीं मिलने पर मुरम डालने की व्यवस्था बनाई जा रही है। विधायक ने वाटर फिल्टर दिया था जिसमें वाटर कूलर चालू था वाटर फि ल्टर फि ट नहीं किया गया था जिससे दूषित पानी आया जो अभी संज्ञान में आने पर फि ट करवा रहे हैं। इसमें फि ट करने वाले की गलती है बच्चे स्वतंत्र है कहीं भी जा सकते हैं समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। समस्या की गंभीरता को हमने देख तत्काल निर्णय लिए है पानी में मेंढक या गंदा पानी आना कर्मचारियों की भी लापरवाही है। दान वस्तु का मेंटेनेंस महाविद्यालय करेगा महाविद्यालय में बैठने शुद्ध पानी और कक्षा लगाने की निरंतर व्यवस्था बनाने का प्रयास है। समिति से विद्यार्थियों का विश्वास उठने की कोई बात नहीं है।
महाविद्यालय की समस्त समस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा-एस एस गेड़ाम
प्रभारी प्राचार्य एस एस गेड़ाम ने बताया कि आने.जाने के लिए जेसीबी से कॉलेज में रखी मुरुम को बिछा रहे हैं बाद में चिल्ली डालेंगे। एलएलबी के शिक्षक रखे गए थे पांच में तीन खुद छोडक़र चले गये उनसे संपर्क नहीं हुआ रिजाइन नहीं कर हमने कार्यवाही कर उनका आमंत्रण खत्म करने विज्ञापन जारी कर रहे हैं। पुस्तकों के लिए शिक्षकों को कहा गया है कि वह लिस्ट तैयार करें उसे मंगवाया जाएगा और जो भी शेष कार्य है उसे आगे हम करेंगे। वाटर फिल्टर के लिए व्यक्ति अप्वॉइंट कर दिए गए हैं ताकि आगे पानी में मेंढक़ मिलना या खराब पानी आने जैसी समस्या ना हो। कक्षा बंद थी इसलिए ध्यान नहीं दिया गया था अब समस्या सामने आई है तो निश्चित तौर पर आगे इन समस्याओं पर ध्यान दिया जाता रहेगा।