दवाई की जगह कीटनाशक सेवन में आने से अस्वस्थ एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला श्रीमती गंगेश्वरी पति विजेंद्र लाल गौतम 40 वर्ष वार्ड नंबर 7 जेवनारा थाना उगली जिला सिवनी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगेश्वरी गौतम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करती है। 23 मई की शाम 4:00 बजे करीब गंगेश्वरी का पति विजेंद्र गौतम खेत गया हुआ था ।उसका छोटा बेटा अंकुश गौतम घर में सो रहा था। तभी गंगेश्वरी को ठीक नहीं लगने पर उसने घर में रखी दवाइयां की बोतल में से एक बोतल खोलकर दो ढक्कन दवाई पी लीथी। उसके बाद गंगेश्वरी को अच्छा नहीं लगने लगा और वह उल्टियां करने लगी थी। उसी समय उसका पति विजेंद्र गौतम खेत से घर आया उस समय गंगेश्वरी उल्टी कर रही थी ।पूछने पर उसने बताई की बोतल में रखी दवाई दो ढक्कन पी हूं। विजेंद्र गौतम ने उसे बोतल को देखा जो कीटनाशक दवाई की थी। तब उसने गंगेश्वरी को बताया कि तूने कीटनाशक दवाई पी ली है। इसके बाद विजेंद्र गौतम ने अपनी पत्नी गंगेश्वरी को जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया।