महिला पर वृक्ष गिरने से हुई मौत

0

रामपायली पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बघोली के हीरा टोला में 7 मई को वृक्ष की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पारधी हवा तूफान में अपने मवेशियों को लाने के लिए गई हुई थी इस दौरान यह हादसा घटित हो गया। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव को सुरक्षित रखवा दिया गया जिसका पोस्टमार्टम 8 मई को किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह से आसमान में सूर्य देवता तेज रोशनी बिखरे हुए थे इस दौरान चारों तरफ उमस भरी गर्मी फैली हुई थी। इस दौरान दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे और इसी के साथ तेज आंधी तूफान प्रारंभ हो गया। इस दौरान मृतिका के द्वारा प्रतिदिन घर के सामने आम के वृक्ष पर मवेशियों को बंद कर रखा जाता था जहां से उक्त मवेशी को तेज आंधी तूफान एवं बूंदाबांदी से बचने के लिए छोड़कर घर में लाने के लिए लक्ष्मी पारधी पति थानेश्वर पारधी उम्र 45 वर्ष गई थी तभी तूफान में पेड़ की डाल टूट कर उसके ऊपर गिर गई जिससे उक्त महिला लहू लुहान होकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देख आसपास के लोग दौड़कर आए परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मृतिका के परिवार व रामपायली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण कर मामले में आवश्यक कार्यवाही का शव पुलिस सुरक्षा में रखवा दिया गया जिसका पोस्टमार्टम 8 मई को रामपायली पोस्टमार्टम गृह में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here