महिला-पुरूष आल इंडिया व्हालीवाल टुर्नामेंट कोसमी में 11 से

0

पं.दिनदयाल उपाध्याय जी की 55वीं स्मृति में स्टार स्पोर्टिंग वॉलीवाल क्लब कोसमी बालाघाट के तत्वावधान में ऑल इंडिया महिला व पुरूष व्हालीवाल टुर्नामेंट का चार दिवसीय आयोजन दिनांक 11 से 14 फरवरी तक आखर मैदान कोसमी में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुये स्टार स्पोर्टिंग व्हालीवाल क्लब के अध्यक्ष गगन नगपुरे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला व पुरूष आल इंडिया व्हालीवाल टुर्नामेंट का आयोजन कोसमी में किया जा रहा है। जिसमें देश की चुनिंदा टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें पुरूष वर्ग में तमिलनाडु पुलिस, केरल साई, एलपीयू जालंधर, गुजरात, मद्रास यूनिवर्सिटी,रूडकी आर्मी, नासिक आर्मी, परतवाडा महाराष्ट को आमंत्रित किया गया है। वही महिला वर्ग में तमिलनाडु पुलिस, त्रिवेन्द्र सांई, एलपीयू जालंधन, गुजरात सांई, एसआरएम चेन्नई, झेलम तमिलनाडू की टीमों को आमंत्रित किया गया है। वही पुरूष वर्ग में प्रथम पुरूस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 31 हजार तथा तृतीय पुरूस्कार 21 हजार रूपये रखा गया है। वही महिला वर्ग में प्रथम पुरूस्कार 21 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15 हजार रूपये, तृतीय पुरूस्कार 10 हजार रूपये रखा गया है। वही अन्य विशेष पुरूस्कार बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट, बेस्ट स्मेसर, बेस्ट सेंटर, बेस्ट लिबरो दिये जायेगें। जिले के समस्त खेल प्रेमियों से 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित आल इंडिया व्हालीवाल प्रतियोगिता में उपस्थित होने की अपील अध्यक्ष गगन नगपुरे, सचिव योगेश नगपुरे, मनोज सेवईवार उपाध्यक्ष, प्रवीण मेश्राम सचिव, समीर सचदेवा कोषाध्यक्ष, मोहशीन कुरैशी सहसचिव द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here