मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार बेटा भेजा गया जेल

0

जिले के रूपझर थाना की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वा ग्राम अमवाही में मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार बेटा पंकज पिता वासुदेव टेकाम 25 वर्ष को बैहर की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है
ज्ञात हो कि 28 अगस्त नारबोद त्योहार होने से परिवार के लोग शराब के नशे में थे।पंकज टेकाम ने भी शराब पी हुई थी।घर समीप ही खेत है शाम 5:30 बजे करीब जब जब पंकज की मां लोंगलता बाई अपने खेत में थी उस समय वहां पर उसका बेटा पंकज टेकाम पहुंचा और खाना बनाने को लेकर दोनों मां-बेटे में विवाद हो गया था। तभी पंकज ने आवेश में आकर अपनी मां लोंगलता को लकड़ी से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।घटना की सूचना मिलते ही डोरा पुलिस चौकी प्रभारी शीतोष्ण पुगलिया अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मृतिका लोंगलता की लाश बरामद की और दूसरे दिन 29 अगस्त को इस महिला की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया ।जिसकी हत्या करने के आरोप में उसके बेटे पंकज टेकाम के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना उपरांत इस मामले में पंकज टेकाम को गिरफ्तार करके 30 अगस्त को उसे बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया । जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here