वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सरंडी के कंचनपुर में इसी ग्राम की एक महिला शर्मिला बाईं पति राजेश चौधरी 32 वर्ष ने कीटनाशक का सेवन कर ली जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च को 12 बजे शर्मिला बाई अपने घर में थी। तभी किसी मानसिक तनाव में आकर शर्मिला बाई ने कीटनाशक का सेवन कर ली। जिसे बेहोशी की हालत में वारासिवनी के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शर्मिला बाई की मौत हो गई जिला अस्पताल पुलिस ने शर्मिला बाई की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं।