जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ द्वारा समस्त जिले की समस्त मायल में काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है जिसमें उन्होंने उकवा मायल में 25 सितंबर को तो वहीं बालाघाट भरवेली मायल में 26 और 27 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
वेतन समझौते का अप्रूवल जारी करने की प्रमुख मांग को लेकर की जाने वाली इस हड़ताल में सभी मायल कर्मचारियों के साथ मिलकर मायल गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने और जनसभा का आयोजन कर हड़ताल किए जाने का ऐलान किया गया है जिसकी तमाम जानकारी जनशक्ति मैग्नीज मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा दी गई
आपको बताने की वेतन समझौता यानी कंपनी एग्रीमेंट 1 अगस्त 2017 को समाप्त हो गया है नया एग्रीमेंट 2017 में हो जाना था जो अब तक नहीं किया गया है जिसके चलते पिछले 4 वर्षों से जिले की समस्त मायल में काम करने वाले कामगार मजदूर पुराने एग्रीमेंट वेतन पर ही काम कर रहे हैं इसके पूर्व मजदूरों के प्रमुख संगठन जनशक्ति मैगनीज मजदूर संघ द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से कंपनी और शासन को वेतन समझौते का अप्रूअल जारी करने का दबाव बनाया गया ।