मार्च में पीजी परीक्षा की संभावना

0

छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा दिसंबर 2020 तक एडमिशन प्रक्रिया करवाए जाने की वजह से पीजी क्लास की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अपने समय से लगभग 3 महीने देरी से हो सकती है।

विश्वविद्यालय द्वारा अब तक परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए कोई टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। जिस कारण वर्तमान समय में 50 फ़ीसदी छात्रों के हिसाब से कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

बाइट डॉक्टर अरविंद वासनिक, पीजी कॉलेज

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से लगातार पीजी कक्षाओं और यूजी कक्षाओं में सीट बढ़ाए जाने की वजह से एडमिशन प्रक्रिया सीएलसी राउंड के तहत दिसंबर माह तक चलती रही। हालांकि यूजी कक्षाओं की परीक्षा प्रणाली सेमेस्टर सिस्टम को बदलकर 1 वर्ष पहले ही एयर सिस्टम कर दिया गया है।

लेकिन पीजी क्लास की परीक्षा अवधि सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर आयोजित की जा रही है नियम अनुसार दिसंबर माह में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्ण हो जाना था, और जनवरी माह से द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाना था। लेकिन देर तक होते रहे एडमिशन की वजह से फर्स्ट सेमेस्टर में 3 महीने की देरी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here