मिस्त्री -मजदूर की लड़ाई में दुकानदार घायल

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। पैसों के लेनदेन वाले मामले में एक मजदूर और मिस्त्री के बीच हुए विवाद को समझाईश देकर सुलझाना, एक दुकानदार को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब मिस्त्री ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर दुकानदार के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। रविवार की सुबह लाठी डंडो से हुई इस मारपीट में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरवाही के सुरवाही टोला चौक का बताया गया है।जहा मारपीट में घायल सुरवाही टोला निवासी 35 वर्षीय दुकानदार महेश पिता माखनलाल बाहेश्वर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

मजदूर और मिस्त्री के बीच पैसों को लेकर उपजा था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरवाही निवासी महेश बाहेश्वर की सुरवाही टोला में किराने की दुकान है। जहां चौक में गणेश जी की प्रतिमा बैठने को लेकर वह अपने साथियों के साथ आयोजन व चंदे की बात कर रहे थे। बताया गया कि उसी दरमियान बगदरा निवासी मिस्त्री संतोष बोरकर का सुरवाही निवासी मजदूर पंचम बोपचे के साथ मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद हो गया।जहां मजदूर और मिस्त्री के बीच हो रही तू-तू मैं- मैं और विवाद को सुलझाने के लिए दुकानदार महेश बाहेश्वर गया और दोनों को समझाईश देकर विवाद खत्म कर दिया। जिसके बाद मिस्त्री और मजदूर अपने-अपने घर चले गए। इसी बात की रंजिश रखते हुए बगदरा निवासी मिस्त्री संतोष बोरकर रविवार की सुबह अपने 8-10 साथियों को लेकर महेश के घर पहुंचा और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान बीच बचाव के लिए महेश की पत्नी आई जिसके साथ भी मारपीट की गई। हालांकि इस मारपीट में पत्नी को मामूली चोटे आई, तो वही लाठी डंडो से की गई इस मारपीट में महेश बाहेश्वर के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।उधर मामले की सूचना मिलने पर भरवेली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here