मीनाक्षी तालाब में डूबने से अंशुल उइके की मौत

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचेवाही के नखाटोला निवासी १७ वर्षीय युवक की मीनाक्षी तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इसमें बताया जा रहा है कि अंशुल उइके बकरी चराने के लिए खेत की तरफ गया हुआ था जो तालाब में नहाने उतरा था तब यह हादसा हो गया। मामले में पुलिस के द्वारा शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मार्ग जांच प्रारंभ कर दी है।

रामदयाल उइके के तालाब में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोचेवाही के नखाटोला निवासी गुर्जर सिंह उइके का १७ वर्षीय बालक अंशुल उइके प्रतिदिन की तरह सोमवार की दोपहर में बकरी चराने के लिए अपने खेत की तरफ गया हुआ था। जहां पर वह बकरी चरा रहा था तभी खाली समय में उसने देखा कि ग्राम के रामदयाल उइके के खेत में मछली पालन के लिए मीनाक्षी तालाब योजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण किया गया है। जहां पर मछली पालन किया जाता है वहां पानी भरा हुआ था इसके बाद अंशुल उइके के द्वारा तालाब की पार पर अपने कपड़े उतार कर तालाब में छलांग लगा दी गई। जहां पर अत्यधिक पानी भरा होने और काफ ी गहराई होने से युवक झटपटा कर चिल्लाने लगा तभी आसपास खेती कार्य कर रहे लोग दौडक़र आयें। जिन्होंने उक्त युवक को पानी में डूबता हुआ देखा और बाहर निकलने का बहुत प्रयास किया किंतु उनके सारे प्रयास विफ ल रहे। वह युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया दिखना भी बंद हो गया तभी अंशुल को डूबता हुआ देखने वाले व्यक्ति के द्वारा तत्काल घटना की जानकारी तालाब मालिक एवं अंशुल के परिवार को दी। यह घटना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई जहां लोगों की भीड़ लग गई वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां तालाब के अंदर पतासाजी कर १७ वर्षीय अंशुल उइके का शव बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव को तत्काल सिविल अस्पताल वारासिवनी के शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुई अंकुश की मौत-पवन यादव

उपनिरीक्षक पवन यादव ने बताया कि कोचेवाही का नखाटोला का लडक़ा अंकुश पिता गुर्जर सिंह उइके उम्र १७ वर्ष बकरी चराने गया था। जो मीनाक्षी तालाब में नहाने उतरा और डूब गया तालाब में पतासाजी की गई जहां से बॉडी को निकाल कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here