सागर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी को सागर जिले के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह चार सौ करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में नगर के विकास कार्यों के संबंध में बैठक ली तो वहीं कलेक्टर दीपक सिंह ने खेल परिसर के बाजू वाले मैदान पर आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के सागर प्रवास के दौरान किए जाने वाले अगले 5 वर्षों के विकास कार्यों का रोडमैप की समीक्षा की। साथ ही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा 400 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर प्रवास के दौरान उनका बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। अगले 5 वर्षों के विकास कार्यों की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि शहर विकास के लिए इस प्रकार से विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार कराएं, जिससे सागर का संपूर्ण विकास हो सके।
राज्य स्तरीय किसान कल्याण सम्मान योजना कार्यक्रम सागर से होगा
उन्होंने कहा कि किसान कल्याण सम्मान योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी सागर से आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता हो। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वन-क्लिक के माध्यम से प्रदेश के किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 60 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 350 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिले भर से भाजपा नेताओं व किसानों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की तैयारी चल रही हैं।
मुख्यमंत्री 20 लाख किसानों के खाते में वन क्लिक से डालेंगे 400 करोड़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये का वितरण वन-क्लिक के माध्यम से करेंगे। साथ ही जिले में हो रहे विभिन्ना विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर दीपक सिंह ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्ना व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे है।कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि उक्त कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक जनभागीदारी एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए और कार्यक्रम को लाइव सुनने के लिए वेब लिंक का उपयोग किया जाए।कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों का पोर्टल पर पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
कलेक्टर ने सीएमएचओ को चिकित्सा व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकीय लोक निर्माण विभाग को बैरिकेडिंग व्यवस्था। कार्यक्रम स्थल पर मंच की दक्षता कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को अक्षांश-देशांतर की जानकारी उपलब्ध कराने, अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण विद्युत कंपनी लिमिटेड एवं विद्युत सुरक्षा निरीक्षक सागर को कार्यक्रम स्थल पर सत्त विद्युत व्यवस्था और विद्युत परीक्षण करने, पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने, वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल को बैरिकेडिंग व्यवस्था। बांस एवं बल्ली उपलब्ध कराने आयुक्त नगर निगम को फायर ब्रिगेड एवं आवश्यक साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी दी।