मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ पर फोड़ी कार:लोग बोले- लड़कियां​​​​​​​​​​​​​​ ही नशे में टहलती हैं

0

खंडवा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात 10.30 बजे उपद्रव हो गया। कॉलेज स्टूडेंट्स ने कैंपस में 5 युवकों की कार फोड़ दी। उन्हें बुरी तरह पीटा। डीन का आरोप है कि सभी युवक नशे में थे। कार से आए 5 रईसजादे सिक्योरिटी तोड़कर कैंपस में घुस गए। गर्ल्स हॉस्टल के सामने कार घुमाई और वहां टहल रहीं छात्राओं से छेड़छाड़ की।

सिक्योरिटी गार्ड जब इन्हें रोकने लगे, तो युवकों ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आरोपियों को घेर लिया और उनकी कार फोड़ डाली। पुलिस ने कार सवार सभी 5 युवकों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा के लिए SAF बल तैनात है।

आरोपियों के परिजन और कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कॉलेज स्टूडेंट नशे में रहते हैं। छात्र-छात्राएं नशे में ही टहलते रहते हैं। कॉलोनी के पार्क में गलत हालत में बैठते हैं। कॉलेज की लड़कियां नशा करने में जरा सी शर्म नहीं करतीं। हम विरोध करते हैं, इसलिए ऐसा किया गया। कॉलोनी में पत्थरबाजी की, कार को मेडिकल कॉलेज में कैंपस में धकेल ले गए। युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया।

TI पर भड़के प्रोफेसर्स, बोले- बलात्कार तक रुकें…
TI ईश्वर सिंह चौहान जब कॉलेज कैंपस में जांच करने पहुंचे, तो कॉलेज डीन अनंत पंवार और प्रोफेसर्स से बहस हो गई। जब TI ने पूछा कि कार में तोड़फोड़ किसने की, तो प्रोफेसर भड़क गए। उन्होंने कहा कि बाहर के गुंडे कैंपस में घुस जाएं, हमारी लड़कियों को गाली बकें, बलात्कार करवा लें और हम कुछ न करें, तब तक रुकें…। आप कार फोड़ने की बात पूछ रहे हो। आप क्यों नशेड़ियों को प्रोटेक्ट कर रहे हो। TI ने CCTV फुटेज की जांच कराने की बात कही है।

CCTV फुटेज खंगाले जाएं, सच सामने आ जाएगा
किशोरनगर कॉलोनी के लोगों ने कहा, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ गुंडागर्दी पर उतर आया है। रात का कृत्य शर्मसार कर देने वाला है। उन पर बात आई तो कहने लगे कि छात्राओं से छेड़छाड़ हुई है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। कॉलेज कैंपस में CCTV कैमरे लगे हुए हैं, इनकी जांच होना चाहिए। कॉलेज स्टूडेंट्स पर बंधक बनाकर मारपीट करने और पथराव किए जाने के मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।

गफलत में कॉलेज कैंपस में चले गए
कार सवार युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे दोस्त से मिलने गए थे। नशे में होने से गफलत में मेडिकल कॉलेज कैंपस में चले गए थे। हम लौटकर बाहर आ गए तो कॉलेज के छात्रों ने घेर लिया और कार धकाकर दोबारा कॉलेज कैंपस में ले गए और हमें पीटा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here