भारतीय सेना पर कमेंट करके फंसे राहुल गांधी के बचाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उतरीं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के मद्देनजर प्रियंका ने कहा कि वे तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है। प्रियंका ने कहा कि यह तय करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता कि सच्चा भारतीय कौन है। भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सेना पर उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी।
मेरे भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं…
प्रियंका ने कहा कि मेरे भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं और इसके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेंगे। वायनाड से सांसद प्रियंका ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते, सरकार से सवाल पूछना राहुल गांधी का कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिसंबर 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कांग्रेस नेता को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर वह सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा कुछ नहीं कहते।
शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरे सम्मान के साथ कहूं तो वे यह तय नहीं करते कि कौन सच्चा भारतीय है। यह विपक्षी नेता का काम है, सवाल पूछना और सरकार को चुनौती देना उनका कर्तव्य है।
बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा संग्राम
उन्होंने कहा, मेरा भाई सेना के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेगा। वह सेना का बहुत सम्मान करता है। इसलिए यह (उसकी टिप्पणी की) गलत व्याख्या है। भाजपा ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चीन को मजबूत करने की कसम खाई है, जबकि कांग्रेस ने कहा कि गलवान की घटना के बाद से हर देशभक्त भारतीय जवाब मांग रहा है, लेकिन सरकार ने “डीडीएलजे – इनकार, ध्यान भटकाना, झूठ बोलना और सही ठहराना” की अपनी नीति से सच्चाई को ढकने का विकल्प चुना है।