मेक्सिको में दुर्घटना का शिकार हुई एक कार्गो ट्रेन की भयावह तस्वीर सामने आई है। दरअसल ये ट्रेन एक फ्यूल टैंकर से टकरा गई थी जिससे पूरे ट्रैक पर आग लग गई। एक स्थानीय टीवी चैनल में दिखाए गए वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि आग की लपटों से घिरी ट्रेन तेजी से पटरी पर दौड़ती जा रही है। बता दें कि इस भीषण आग के चलते आसपास के लगभग दर्जनभर घर जल गए। लोकल मीडिया के अनुसार अगुआस्केलिएंट्स राज्य की सरकार ने बताया कि बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं। अगुआस्केलिएंट्स के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि टैंकर के ओवरपास से टकराने और पास के एक रिहायशी इलाके में आग लगने के बाद 800 से 1,000 लोगों को निकाला गया। बारह लोगों को घरों से बचाया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि एक व्यक्ति को धुएं में सांस लेने से मामूली प्रभाव पड़ा था।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि भारत में भी कुछ समय पहले ऐसी ही दुर्घटना हुई थी लेकिन यहां ट्रेन के भीतर ही भीषण आग लग गई थी। इसी साल मार्च के महीने में उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही एक ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। ये ट्रेन सहारनपुर से आ रही थी। ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को इंजन से अलग किया गया। इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए।