नगर के तहसील कार्यालय स्थित सभाकक्ष में 22 मई को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधायक बालाघाट, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश शासन अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल, समाजसेवी राजेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात ब्याज राशि माफी का प्रमाण पत्र किसानों को वितरण किया गया। विदित हो कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के तहत वारासिवनी विधानसभा अंतर्गत 27 सोसाइटी में 7875 किसानों का 21.26 करोड रुपए का ऋण है। जिसमें से 9.81 करोड़ रुपए का ब्याज है जो माफ किया जाएगा। पद्मेश से चर्चा में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि 31 मार्च 2023 की स्थिति में परिवर्तित ऋण व ब्याज मिला जिसका 2 लाख रुपये है उसका ऋण माफ होगा। आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है अभी तक आधे से ज्यादा किसानों ने आवेदन कर दिया गया है परंतु यदि मूल व्यक्ति नहीं है तो उसका उत्तराधिकारी और कोई नाबालिक है तो उसके पालक आवेदन कर सकते हैं सभी का ब्याज माफ कर दिया गया है। वही अनुभा मुंजारे के सवाल पर विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मैं कमलनाथ को चुनौती नहीं मानता तो अनुभा मुंजारे जी पर मैं क्या बात करूं।
आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों किसानों को ब्याज माफी योजना का लाभ मिलेगा परंतु हमें यह विचार करना पड़ेगा कि इस योजना की जरूरत क्यों पड़ी और लोगों को बताना होगा कि कमलनाथ की जो 15 माह की सरकार रही उन्होंने अपने वचन पत्र में लिखा था 2 लाख तक का कर्जा माफ इन्हें दो बजट मिले 12 माह का एक वित्तीय वर्ष होता है फिर भी सरकार बनाने की बात बोल रहे हैं। श्री बिसेन ने कहा कि इन्हें बताना चाहता हूं कि राज्य की 8.50 करोड़ जनता ने 18 साल से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बना कर रखा है हम दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेंगे। माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनने के बाद कहा कि यदि वादाखिलाफी करोगे तो मुझे सड़क पर उतरना पड़ेगा तो उन्होंने ही कहा कि आ जाओ सड़क पर। उनसे पूछना चाहता हूं कि कोई बीजेपी का नेता आपके पास कर्ज माफ कर दो यह बोलने आया था क्या या बालाघाट जिले का किसान आया था वह तो आपने बोला था किसानों का 2लाख तक का हम कर्जा माफ करेंगे।
आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी उसने किसानों को जीरो ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया वर्ष 2003 के बाद के बाद कोई भी बता दे कि हमने किसी की बैल जोड़ी छुड़वाई हो या कुर्की लेकर घर गए हो हमने तो ऋण पटाने वाले किसान का सम्मान किया और जिसने नहीं पटाया था उसके लिए अवधि बढ़ाई पर सुनो किसानों की बेज्जती करने वाले कांग्रेसियों तुम्हारा अंत हो चुका है। अब तुम तड़प रहे हो और कितना भी तड़प लो जनता का फैसला शिरोधार्य होगा 2023 में वारासिवनी कटंगी परसवाड़ा लांजी बैहर बरघाट सिवनी बालाघाट लोकसभा की आठो सीटों पर भाजपा की विजय होगी। अबकी बार 200 पार शिवराज हमारा नेता होगा।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों को 1000 रुपये दे रहे हैं इनके पेट में दर्द क्यों आप तो फार्म करवाते हो आश्वासन देते हो कि देंगे मैं कहता हूं कांग्रेस एक धोखा है धक्का मारो मौका है। अब लोग बात करते हैं गौरी भाऊ बालाघाट से लड़ेगा तो उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि अब हम नौजवानों को मौका देंगे और आने वाला लांजी का चुनाव भाजपा का होगा। श्री बिसेन ने कहा कि परसवाड़ा में शास्त्री जी आ रहे हैं वनवासी राम कथा में हम 23 और 24 मई को शामिल होगे और भगवान राम कि इस राज को हिंदू राज बनाने आगे बढ़ेंगे। वही 27 28 29 मई को खेल जगत का कार्यक्रम है जो राजेश पाठक करवा रहे हैं उसमें भी आप सादर आमंत्रित है। आप वहां पर आए और हमारी सोच और हमारा विजन देखें आप सभी को रामकथा का निमंत्रण है मेरा छोटा भाई आयोजन करा रहा है और आपकी भाभी रेखा बिसेन महिला मंडल के साथ भोजन की व्यवस्था कर रही है।