मैं लड़का हूं, मेरी बात कोई नहीं सुनेगा… 6 पेज का सुसाइड नोट लिख ट्रेन के आगे कूद गया इकलौता बेटा, मां को दिया ये मैसेज

0

23 वर्षीय ऋतिक बछाने ने बुधवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ऋतिक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और उसके भाईयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने नोट में लिखा कि वह एक लड़का है, इसलिए उसकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेगा। इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

प्रेमिका और उसके परिवार पर आरोप

अन्नपूर्णा थाना पुलिस के अनुसार, ऋतिक का पिछले एक साल से युवती के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई थी। सुसाइड नोट में ऋतिक ने आरोप लगाया कि प्रेमिका का भाई शुभम और निखिल उसे परेशान कर रहे थे। उसने कहा कि उसने युवती का विशेष ध्यान रखा, यहां तक कि कॉलेज छोड़कर उसे रोज सैंडविच खिलाया और उसे कई सामान खरीदकर दिए। इसके बावजूद, युवती ने उसे ब्लैकमेल किया। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि लड़की का भाई 15 गुंडों के साथ उसके पास आया।

सुसाइड नोट की प्रमुख बातें

ऋतिक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मेरा नाम ऋतिक बछाने है। मेरी मौत के लिए मेरी प्रेमिका और उसके दोनों भाई जिम्मेदार हैं। मेरी प्रेमिका ने घर से भागकर मुझसे शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था जिससे हम शादी कर सकें। मैंने कभी भी उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया।’

प्रेमिका की देखभाल और ब्लैकमेल का जिक्र

ऋतिक ने आगे लिखा कि उसने युवती को रोज सैंडविच खिलाया और कॉलेज भी छोड़ दिया। उसने युवती की हर जरूरत का ख्याल रखा और उसे कई चीजें जैसे साड़ी, मेकअप, लिपस्टिक, जूते, और कपड़े दिए। बावजूद इसके, युवती ने उसे लगातार ब्लैकमेल किया। उसने कभी भी युवती को धमकाया या परेशान नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here