मोची की दुकान में बैग की चैन ठीक करवाने के बादबैग से सोने का मंगलसूत्र,टॉप्स और नगदी 800रुपये गायब

0

नगर की काली पुतली चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोची की दुकान में चप्पल और बैग की चैन ठीक करवाने आई महिला के बैग से करीब 60000 रुपये के सोने के जेवरात और नगदी 800 रुपए गायब हो गए। यह घटना 7 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे हुई। इस महिला द्वारा कोतवाली में की गई शिकायत पर दुकान के मोची से कोतवाली पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। किंतु अभी कोतवाली पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे जांच की जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खोंगाटोला की रहने वाली है। जिसका मायका ग्राम नेतरा का है। 2 दिन पहले यह महिला अपने मायके नेतरा आई हुई थी। 7 अक्टूबर को दोपहर में यह महिला अपने भाभी के साथ बैग में सोने के मंगलसूत्र और टॉप्स लेकर बालाघाट आई थी और मेन रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान के सुनार के पास अपने जेवरात को ठीक करवाने के बाद जेवरात को बैग में अच्छे से रख कर और सुनार के कहने पर बैग को अच्छी तरह से चेक की। महिला के बैग में सोने के मंगलसूत्र और टॉप्स के अलावा 800 रुपये भी थे। यह महिला अपने भाभी के साथ पैदल ही कालीपुतली चौक पहुंची। उस समय शाम के 5:30 बजे थे। काली पुतली चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोची की दुकान में इस महिला की भाभी ने बच्चों के चप्पल और अपने चप्पल ठीक करने दी थी। उसके बाद यह महिला मोची की दुकान में ही बैठी रही और उसकी भाभी वही सामने दुकान में गुल्लक खरीदने चली गई थी। तभी इस महिला ने भी अपने बैग की चैन ठीक करने के लिए बैग मोची को दिए थे। मोची जब बैग की चेन ठीक कर रहा था। उसी समय महिला के किसी रिश्तेदार का फोन आने पर यह महिला मोबाइल से बात करने लगी। मोबाइल से बात करने के दौरान महिला की भाभी भी गुल्लक खरीद कर आ चुकी थी। महिला की भाभी ने मोची को 80 रुपये और महिला की चेन ठीक कराई के 10 रुपये दिए। जिसके बाद यह महिला मोची से बैग लेकर अपनी भाभी के साथ से घर जाने ऑटो को देखते हुए, पैदल ही काली पुतली चौक से अंबेडकर चौक की ओर जाने लगे। जिन्हें कॉलेज के सामने ऑटो मिली और दोनों ऑटो में बैठ कर ग्राम कोसमी पहुंचे और कोसमी में यह महिला और अपनी भाभी के साथ किसी अपने परिचित की कपड़े की दुकान में पहुंचे थे। वहां पर साड़ी की खरीदी की इसी दौरान जब महिला ने अपने बैग की चैन खोलकर देखी, बैग में उसके सोने का मंगलसूत्र और टॉप्स के अलावा 800रुपये नहीं थे। बैग में खोजबीन करने के बाद मंगलसूत्र , टॉप्स और800 रुपये नहीं मिलने पर महिला और उसके भाभी को मोची पर शक हुआ और उन्होंने अपने परिजनों को फोन करके घटना के संबंध में बताई। परिजनों के आने के बाद यह महिला और उसकी भाभी कोतवाली शिकायत करने पहुंची। कोतवाली पुलिस ने 8 अक्टूबर को मोची को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। अभी पूर्ण रुप सेअभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की बैग से जेवरात और नगदी रुपए मोची की दुकान से ही गायब हुए हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में उक्त दोनों महिलाएं जहां-जहां गई और मेन रोड होते हुए मोची की दुकान पहुंची उस रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here