सड़क पर घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए जहां दोनों घायलो को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में, तो दूसरे घायल का उपचार नगर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मामला ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुससोड़ी चौक गोंदिया मुख्य मार्ग का बताया गया है। जिसमें खुससोड़ी निवासी 56 वर्षीय चैनलाल पिता बारकु सुलाखे को गंभीर रूप से चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुससोड़ी निवासी चैनलाल ईट गारा के मिस्त्री है जो भवन बनाने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह चैनलाल अपनी लूना गाड़ी में सवार होकर खुससोड़ी चौक सामान खरीदने गए थे। जबकि ग्राम भटेरा निवासी एक व्यक्ति किसी काम से बालाघाट से रजेगांव की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही दोनों खुससोड़ी चौक पर पहुंचे वहां रास्ते में एक गाय खड़ी थी जिसे बचाने के चक्कर में दोनों की मोटरसाइकिल आनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गई।जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए ।जिस पर उसके परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां भटेरा निवासी व्यक्ति के परिजनों ने उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए ,तो वहीं खुससोड़ी निवासी चैनलाल सुलाखे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।