रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत रजेगांव समीप किरनापुर रोड पर मोटरसाइकिल की ठोकर से शिक्षक शिवराम पिता सोमा जी मेश्राम 46 वर्ष ग्राम बिनोरा थाना किरनापुर निवासी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक शिवराम मेश्राम रजेगांव संकुल के अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला बटरमारा में पदस्थ है। 10 अक्टूबर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद शिक्षक शिवराम मेश्राम अपने किसी परिचित के साथ मोटरसाइकिल में रजेगांव आए थे। शाम 6:00 बजे करीब शिक्षक शिवराम मेश्राम शौच के लिए रजेगांव से देवगांव की ओर पैदल ही जा रहे थे। कुछ ही दूर पर पीछे से आ रही मोटरसाइकिल शिक्षक शिवराम मेश्राम को ठोस मारकर फरार हो गई। शिक्षक शिवराम मोटरसाइकिल ठोकर से घायल हो गए।जिन्हें पीठ कमर में चोटे आई। घायल शिक्षक शिवराम मेश्राम को किरनापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।