नगर के बैहर रोड़ स्थित अंजुमन गर्ल्स स्कूल में मोती नगर मस्जिद के प्रेसिडेंट राजिक शेख को चार लोगों ने हाथबुक्को से मारपीट कर उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। बीती रात 11:30 बजे करीब यह घटना उसे समय हुई जब राल शेख मस्जिद के इमाम साहब के साथ अंजुमन गर्ल्स स्कूल आए थे कोतवाली पुलिस ने राजीव शेख पिता अब्दुल कादर शेख 55 वर्ष वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर एजाज उर्फ अज्जू खान, खिजर खान, शहबाज खान और सरफराज उर्फ राजा खान के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट और जान से मार डालने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर निवासी राजिक शेख ठेकेदारी करते हैं और वेमोती नगर मस्जिद के प्रेसिडेंट है। 1 सितंबर की रात्रि राजिक शेख मोती नगर मस्जिद के इमाम के साथ मुफ्ती साहब के पास दिनी मसले के हल के लिए कमेटी के दो-तीन लोगों साथ नगर के बैहर रोड़ स्थित अंजुमन गर्ल्स स्कूल गए थे ।स्कूल के अंदर मुफ्ती साहब से बातचीत करने के बाद वे मोती नगर बालाघाट आने के लिए निकल रहे थे। रात्रि करीब 11:30 बजे अंजुमन स्कूल में ही बातचीत के दौरान एजाज उर्फ अज्जू खान, खिजर खान ,शहबाज खान और सरफराज खान उर्फ राजा वहा आ गए और मौलाना साहब को लेकर इन चारों लोग राजिक शेख से झगड़ा करने लगे। बातों बातों में चारों लोग राजिक खान को गाली-गलौज करने लगे थी राजिक शेख ने उन्हें गालियां देने से मना किया तो चारों ने राजिक शेख को हाथ बुक्को से मारपीट किए एवं मौलाना साहब को हटाएगा या परेशान करने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। अनवर खान, अब्दुल राशीद शेख, जाबिर खान ने बीच बचाव किये चारों लोगों द्वारा हाथ बुक्को से मारपीट किए जाने से राजिक खान घायल हो चुके थे ।जिसके बाद राजिक खान अपने बेटे मोहम्मद हुसैन रजा के साथ रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने घायल राजिक खान का इलाज मुलाहिजा जिला अस्पताल में करवाये।जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पर एजाज उर्फ अज्जू खान ,खिजर खान, शहबाज खान, सरफराज उर्फ राजा खान के विरुध धारा 294 323 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज का विवेचना शुरू की गई है।