मोहगांव ध. हाईवेयर संचालक के घर में की गई लूटपाट, हत्या की कोशिश के आरोपी सीसीटीव्ही कैमरे में हुए कैद

0

बड़े-बड़े महानगरों में जिस तरह से फिल्मी स्टाईल में लूटपाट, चोरी सहित हत्या की वारदात घटित होती है उसी तरह अब छोटे-छोटे ग्राम, कस्बों में भी लूट, डकैती, चोरी, हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का खौप भी धीरे-धीरे कम हो रहा है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी तरह की घटना २८ जुलाई की रात करीब ८ बजे लालबर्रा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोहगांव ध. हाईवेयर दुकान संचालक आशाराम बसेने के घर व दुकान में घटित हुई है जहां फिल्टी स्टाइल में नकाबपोश अज्ञात लुटेरों ने कीला लेने के बहाने दुकान में पहुंचकर आशाराम बसेने की पत्नि ज्ञानेश्वरी बसेने के आंख में पीसी मिर्ची का पाउडर एवं हथोड़ी से जानलेवा हमले कर करीब दो लाख रूपये की लूटपाट कर फरार हो गये है और अज्ञात नकाबपोश लुटेरे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद भी हो चुके है परन्तु लूटपाट की घटना के ५ दिन बित जाने के बाद पुलिस के शिकंजे से लुटेरे कोसो दूर है यानि की पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार तक नही कर पाई है। जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे है कि सीसीटीव्ही कैमरे में लुटेरे कैद हो चुके है उसके बाद भी लुटेरे पुलिस गिरफ्त से कोसो दुर है। लूटपाट की घटना दुसरे दिन पुलिस को कुम्हारी-खैरी बालाघाट रेल्वे स्टेशन से करीब १०० मीटर दूर रेल्वे ट्रैक पटरी पर चोरी की गई सामान की पेटी भी मिल चुकी है परन्तु अज्ञात लुटेरे फरार चल रहे है। अज्ञात नकाबपोश लुटेरों का पता बताने वाले व्यक्ति को ५१ हजार रूपये देने की घोषणा पीडि़त आशाराम बसेने के द्वारा की गई है ताकि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सके। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है और जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही जा रही है।

लुटेरे बाईक में सवार चोरी के पेटी के साथ कैमरे में हो गये है कैद

आपकों बता दे कि मोहगांव ध. निवासी आशाराम बसेने का धपेरा मार्ग पर मकान के साथ ही हाईवेयर की दुकान है जो २८ जुलाई की रात ८ बजे दुकान बंद कर चौक की ओर घुमने चले गया था और उनकी पत्नि श्रीमती ज्ञानेश्वरी बसेने घर पर अकेली ही थी इसी दौरान अज्ञात नकाबपोश दो व्यक्ति कीले खरीदने के बहाने आकर महिला के आंख में पीसी मिर्ची पाउडर डालकर दुकान में रखी हथोड़ी से जानलेवा हमला कर कमरे में रखी पेटी को लेकर फरार हो गये थे। जिसके बाद लालबर्रा पुलिस ने लूटपाट की घटना होने पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ में भादवि. की धारा ३९४, ४५६, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द किया और जांच में जुट गई है परन्तु हाईवेयर दुकान व मकान में महिला की हत्या करने की कोशिश के साथ करीब दो लाख रूपये की लूटपाट करने वाले अज्ञात लुटेरों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नही कर पाई है। जबकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लुटेरे बाइक में सवार साथ में चोरी की गई पेटी पकड़े हुए ग्राम पंचायत छोटी-कुम्हारी चौक (खैरी) में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं फिर भी पुलिस-प्रशासन छानबीन कर पहचान करने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं हार्डवेयर संचालक, पीडि़त आशाराम बसेने ने अज्ञात लुटेरों की पहचान बताने वाले व्यक्तियों को ५१ हजार रूपये ईनाम देने एवं नाम बताने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखने की बात कही है जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दे दी है।

दूरभाष पर चर्चा में पीडि़त आशाराम बसेने ने बताया कि २८ जुलाई की रात करीब ८ बजे अज्ञात दो नकाबपोश लुटेरे मेरी अनुपस्थिति में घर में घुसकर मेरी पत्नि पर जानलेवा हमलाकर मकान में रखी पेटी चोरी कर फरार हो गये है जिसमें जमीन की कागजात, नगद राशि व जेवरात थे इस तरह करीब २ लाख रूपये की लूटपाट हुई है और लूटेरों के हमले से मेरी पत्नि घायल हो गई थी जिसका उपचार जारी है। श्री बसेने ने बताया कि लूटपाट की घटना होने के दुसरे दिन कुम्हारी-खैरी स्थित रेल्वे ट्रेक के पास जो पेटी चोरी की गई थी उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बाइक में सवार साथ में चोरी की गई पेटी पकड़े हुए ग्राम पंचायत छोटी-कुम्हारी चौक (खैरी) में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गये हैं, जिसकी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दिया गया है, पुलिस प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रही है परन्तु अज्ञात लुटेरे अब भी फरार चल रहे है। साथ ही यह भी बताया कि अज्ञात नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार करवाने के लिए मेरे द्वारा अज्ञात लुटेरों की पहचान बताने वालों को ५१ हजार रूपये का ईमान दिया जायेगा जिनका नाम गोपनीय रहेगा ताकि आरोपी गिरफ्तार हो सके और इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो सके और पुलिस प्रशासन से मांग है कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करें।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मोहगांव ध. में हाईवेयर संचालक आशाराम बसेने के घर में गत दिवस लूटपाट की घटना हुई है और अज्ञात लुटेरों ने महिला पर जानलेवा हमला कर नगद राशि व जेवरात चोरी कर फरार हो गये है जिनके खिलाफ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज मिले है परन्तु जिस बाईक में व्यक्ति चोरी का पेटी पकडक़र बैठे है उनका चेहरा स्पष्ट समझ में नही आ रहा है इसलिए पहचाने में कुछ परेशानी जा रही है परन्तु जल्द लूटपाट की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि पीडि़त के द्वारा दूरभाष पर जानकारी दी है कि आरोपियों की पहचान एवं पता बताने वालों को ५१ हजार रूपये का ईनाम दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here