मोहम्मद यूनुस सरकार में बांग्लादेश भीड़ के हवाले! अब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के पूर्वजों की हवेली में भारी तोड़फोड़, तनाव

0

ढाकाबांग्लादेश के सिराजगंज जिले के शाहजादपुर क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर कचहरीबाड़ी में भीड़ ने तोड़फोड़ की है। रवींद्र कचहरीबारी पर मंगलवार को भीड़ ने हमला करते हुए इसको नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने सभागार और विरासत स्थल के दूसरे हिस्सों को निशाना बनाया। इससे इमारत की खिड़कियों के शीशे, दरवाजे और फर्नीचर को नुकसान हुआ। घटना के बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने साइट को बंद करते हुए मामले की जांच के लिए पैनल का गठन कर दिया है। टैगोर के पूर्वजों की इस निशानी पर हमला ऐसे समय हुआ है, जब बांग्लादेश में भीड़ की हिंसा बढ़ रही है। खासतौर से ऐसे स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, जिनका भारत से संबंध रहा है। मोहम्मद यूनुस के सरकार में आने के बाद ये घटनाएं लगातार हो रही हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना की वजह आगंतुक और रवींद्र कचहरीबारी कर्मचारियों के बीच मोटरसाइकिल पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद बना। यहां आए कुछ लोगों में स्थानीय कर्मियों से विवाद हुआ और फिर इसने इसने बड़ा रूप ले लिया। भीड़ ने इस ऐतिहासिक इमारत में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे अफतातफरी का माहौल पैदा हो गया।

कैसे बढ़ा विवाद

ऐतिहासिक स्थल पर हमले के सिलसिले में 50-60 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसमें 10 नामजद किए गए हैं। बांग्लादेशी वेबसाइट न्यू एज की रिपोर्ट के अनुसार, 8 जून को शाहनवाज नाम का शख्स अपने परिवार के साथ कचहरीबारी गया था। मोटरसाइकिल पार्किंग शुल्क को लेकर उसकी कर्मचारी से बहस हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here