नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली स्थित यादव (अहिर) समाज के नवनिर्मित मंगल भवन में २ अक्टूबर को यादव (अहिर) समाज की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न हुई। यह बैठक यादव (अहिर) समाज के जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। आयोजित बैठक में यादव (अहिर) समाज का ब्लाक पुरूष, महिला एवं युवा मोर्चा समिति का गठन कर पदाधिकारी नियुक्त करने, समाजोत्थान के क्षेत्र में कौन-कौन से कार्य करना है सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से मनोज यादव को यादव (अहिर) समाज का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह युवा मोर्चा का अध्यक्ष कन्हैया यादव एवं महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती बरखा यादव को नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को नये दायित्व सौंपकर सभी को संगठित कर समाजोत्थान के क्षेत्र में काम करने की बात कही गई। चर्चा में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि जो दायित्व सौंपा गया है उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सामजिक बंधुओं को संगठित कर शिक्षा पर जोर देने के साथ ही समाजोत्थान के क्षेत्र में काम किया जायेगा।