युवाओं की अनुंठी पहल आवारा मवेशियों के गले में बांधी रेडियम की पट्टी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। सडक़ पर आवारा घुमते मवेशी कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है, तो कई बार वे बुरी तरह से घायल हो जाते है जिन्हे बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ता है क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि रात के अंधेरे में सडक़ पर बैठे आवारा मवेशी दिखाई नहीं पड़ते है और सडक़ों से वाहन रोजाना तेज गति से गुजरते रहते है/ ऐसी स्थिति में कई बार अंधेरे में मवेशी दिखाई नहीं पडऩे और वे वाहन की चपेट में आ जाते है जिससे जनहानि होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुये नगर के युवाओं के द्वारा एक अनुठी पहल करते हुए आवारा घुमने वाले मवेशियों को वाहनों की चपेट में आने से बचाने एवं वाहन चालकों को इन आवारा मवेशियों से सर्तक करने के लिये मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी बांधने का कार्य २९ जुलाई को रात्रि में किया गया/ जिसमें युवाओं के द्वारा प्रशासन के सहयोग से अनेक आवारा मवेशियों के गले में यह रेडियम की पट्टी बांध दी गई है जिससे वे दुर्घटना का शिकार ना हो सके और आगे भी निरंतर यह मुहिम चलाये जाने की बात युवाओं ने की है। वहीं युवाओं के द्वारा की गई इस पहल की प्रशासन के द्वारा भी सराहना करते हुये उनका सहयोग किया। आपको बता दें कि निराश्रित मवेशी हर समय सडक़ों पर और आसपास भटकते हुये देखे जाते हैं। वहीं सडक़ों से गुजरने वाले लोग और वाहन चालक दिन में तो इन निराश्रित मवेशियों से बचकर निकल जाते हैं परंतु रात्रि में यह मवेशी दिखाई नहीं पड़ते है/ जिससे इन आवारा मवेशियों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। साथ ही घटना में मवेशियों के साथ साथ राहगीरों एवं वाहन में सवार लोगों को भी नुकसान होता है। रात्रि में बीच सडक़ों पर मवेशियों का जमावड़ा होने एवं अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं देने से आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसको देखते हुये नगर के युवाओं के द्वारा अनुठी पहल करते हुए २९ जुलाई को रात्रि में पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाई गई ताकि वह सडक़ हादसों से सुरक्षित रहें और इस रेडियम बेल्ट का फायदा यह होगा कि अंधेरे में गाड़ी चालक को पशुओं को देखने में मदद होगी, मवेशी दुर्घटना का शिकार होने बच जायेगें और हादसों पर भी रोक लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here